बेखौफ बदमाश: इंदौर में देर रात कपल के साथ लूट; दोपहर में ही सगाई हुई थी

author-image
एडिट
New Update
बेखौफ बदमाश: इंदौर में देर रात कपल के साथ लूट; दोपहर में ही सगाई हुई थी

इंदौर. यहां पर रिजॉर्ट में बैठे एक कपल को बदमाशों ने अपनान निशाना बनाया। डॉक्टर अभिषेक अपनी मंगेतर के साथ कार में बैठे थी। बदमाशों ने उनकी मंगेतर की हाथ से ब्रेसलेट छीन लिया। डॉक्टर ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पीछे से उन पर वार कर दिया। मामला 21 अगस्त की रात का है। इसी दिन दोपहर में कपल की सगाई हुई थी।

सिर पर किया वार

डॉक्टर (Doctor) ने पुलिस को बताया कि देर रात वे कार में बैठे अपनी मंगेतर (Fiance) के साथ बात कर रहे थे। तभी किसी ने कार का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही डोर खोला बदमाशों (Goons) ने हाथ से ब्रेसलेट छीन लिया। इस दौरान बदमाशों को पकड़ने के लिए जैसे ही वो निकले कि एक बदमाश ने उनके सिर पर वार कर दिया। मंगेतर के चिल्लाने पर चौकीदार मौके पर पहुंचा। तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे।

सगाई के लिए ग्वालियर से इंदौर आए थे

डॉक्टर अभिषेक की सगाई शनिवार यानी 21 अगस्त की  दोपहर में थी। वो ग्वालियर (Gwailor) से इंदौर (Indore) आए थे। देर रात बात करने के दौरान उनके साथ यह घटना हुई। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी (cctv footage) फुटेज चैक कर रही है। दोनों की तलाश जारी है।

ग्वालियर सगाई Doctor इंदौर द सूत्र लूट bracellet goons robbery The Sootr कपल मध्यप्रदेश डॉक्टर Indore
Advertisment