महिलाओं से कथा वाचक ने 40 लाख ठगे, कथा करने के नाम पर लिए थे रुपए

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
महिलाओं से कथा वाचक ने 40 लाख ठगे, कथा करने के नाम पर लिए थे रुपए

Indore. कथा के नाम पर गुजरात के एक कथा वाचक ने इंदौर की महिलाओं से 40 लाख रुपए की ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

गुजरात के ग्राम पोटादा, सांरगपुर ( जिला भावनगर) के रहने वाले कथा वाचक प्रभु महाराज  (अजीत सिंह चौहान) काफी समय पहले इंदौर के सूर्यदेव नगर में कथा करने आए थे। तब श्रोताओं में महिलाओं के समूह से उनका परिचय हुआ । उन्होंने महिलाओं से कहा वे उन्हें हरिद्वार की यात्रा करवाएंगे और और वहीं उनके नाम पर कथा भी करेंगे। 



तीन हजार महिलाओं ने दिए रुपए



तीन हजार महिलाओं ने इन दोनों आयोजनों के लिए पांच सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक का योगदान दे कथा वाचक को करीब 40 लाख रुपए दे दिए। इसके अलावा सभी से आने-जाने का किराया भी ले लिया। उसके बाद लॉक डाउन लग गया । उसके बाद लॉक डाउन खुल गया तो महिलाओं ने उनसे  आयोजन करवाने के लिए संपर्क किया लेकिन महाराज उन्हें टालने लगे। महिलाओं ने पैसे मांगे तो उसमें भी आनाकानी करने लगे। कुछ दिन पहले महिलाओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में महाराज की शिकायत की थी। वहां से मामला पुलिस तक पहुंचा। उसके बाद महिलाओं ने केस दर्ज करवा दिया। 

 


लॉकडाऊन 40 देव सूर्य Haridwar lakh women किराया कथा gujrat Case अजीतसिंह police महाराज fraud प्रभु Indore