नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप: सतना में 11 वीं की छात्रा को रास्ते से उठाकर किया दुराचार

author-image
एडिट
New Update
नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप: सतना में 11 वीं की छात्रा को रास्ते से उठाकर किया दुराचार

सतना. जिले के नादन इलाके में रविवार को नाबालिग छात्रा का अपहरण (kidnap) करके गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। यहां 11 वीं की छात्रा का आरोप है कि जब वो अपने गांव अमरपाटन (satna amarpatan) जा रही थी। तभी रास्त में छैरहा गांव के दो लोगों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस (police) पर भी गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का कहना है कि बीजेपी (BJP) नेताओं के दबाव में पुलिस आरोपी को बचा रही है।

मकान में बंद करके गैंगरेप

पीड़िता का आरोप है कि 10 अगस्त को शत्रुघन पटेल उर्फ सत्तू ने अपने साथी गुरदीप पटेल के साथ उसे बंधक बनाया। जिसके बाद एक अज्ञात मकान में ले जाकर दोनों ने दुराचार (gangrape) किया। पीड़िता ने शनिवार को अपने परिजन से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस की मदद से लड़की को छुड़ाया गया। इस पूरे मामले की खुलासा रविवार को हुआ है। पुलिस ने आरोपी सत्तू और गुरदीप को हिरासत (arrest) में ले लिया है। इसके अलावा एक और आरोपी पवन पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस पर गंभीर आरोप

पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि नेताओं के दबाव में पुलिस ने उसके पूर्व बयान की कॉपी फाड़कर दूसरे बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुराचार (rape) के मुख्य आरोपी सत्तू के खिलाफ पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

amarpatan MP Police 11वीं की छात्रा अमरपाटन gangrape in satna सतना school girl Rape in MP satna kidnapping दुराचार GANGRAPE rape गैंगरेप Arrest
Advertisment