चित्तौड़गढ़ में एक 11 साल की बच्ची ने बहादुरी की मिसाल कायम की है। उसने हिम्मत और साहस से अपनी दोस्त को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया। मामला चित्तौड़गढ़ के भदेसर उपखंड क्षेत्र का है। दोनों बच्चियां स्कूल जा रही थीं, जहां रास्ते में कार सवार बदमाशों ने एक बच्ची को अगवा करने की कोशिश की, मगर साथ चल रही उसकी सहेली ने जान की बाजी लगाकर उसे छुड़ा ही लिया।
झिलमिल ने दोस्त को ऐसे बचाया
घटना उस वक्त हुई जब बच्चियां स्कूल से महज 300 मीटर दूरी पर थी। सवार 3 बदमाशों ने खुशी को उठाने की कोशिश की। बच्ची को आधा गाड़ी में भी डाल चुके थे। मगर उसके साथ चल रही झिलमिल ने पीछे से खींचना शुरू किया और चिल्लाकर मदद मांगी।इस दौरान उसने बदमाशों के हाथ पर काट लिया घबरा कर बदमाश बच्ची को छोड़कर भाग गए।
सतर्क बच्चों ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट किया
दोस्त के छूटते ही दोनों बच्चियों ने गाड़ी का नंबर भी नोट कर लिया।इस घटना के बाद बच्चियां भागते हुए स्कूल आई और प्रिंसिपल मनीषा को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। मोबाइल लोकेशन से भी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube