विदिशा में दोस्त ने किया दोस्त की 11 साल की बेटी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
विदिशा में दोस्त ने किया दोस्त की 11 साल की बेटी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अविनाश नामदेव, विदिशा. यहां के शमशाबाद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 40 साल के एक व्यक्ति ने अपनी दोस्त की 11 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब नाबालिग स्कूल जा रही थी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी का मकान ध्वस्त कर दिया।  



ये है पूरा मामला: 28 मार्च को नाबालिग लड़की स्कूल जा रही थी। इसी दौरान 40 साल का व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया। यहां आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, इस घटना की जानकारी रहवासियों को लगी तो उन्होंने आरोपी को आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों दबोच लिया। लोगों ने पहले आरोपी से पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना वार्ड नंबर 9 की है।



आरोपी का मकान गिराया: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विदिशा SP मोनिका शुक्ला ने बताया कि 28 मार्च को शमशाबाद थाने के अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आज पुलिस प्रशासन ने आरोपी के मकान को ध्वस्त किया। 


BULLDOZER Shamshabad Vidisha MP क्राइम दुष्कर्म child molestation Crime बुलडोजर रेप rape child crime