VIDISHA : बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र छीनने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 दिन पहले बनाया था वारदात का प्लान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA : बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र छीनने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 दिन पहले बनाया था वारदात का प्लान

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा के हरिपुरा इलाके में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था और दूसरे ने उसकी मदद की थी। आरोपियों के पास से मंगलसूत्र भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने एक दिन पहले ही चेन स्नेचिंग की वारदात की प्लानिंग कर ली थी। आरोपियों ने 2 दिन पहले चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।



दर्शन करने मंदिर गई थी बुजुर्ग महिला



हरिपुरा इलाके में बुजुर्ग महिला कमला बबेले रोज की तरह ही दर्शन करने मंदिर गई थी। उस वक्त एक युवक धक्का देकर उसका मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक आरोपी नहीं दो आरोपी हैं। एक आरोपी जिसने धक्का देकर मंगलसूत्र छीना वो सचिन लोधी था। वहीं मंगलसूत्र छीनकर भागने के बाद ऋषभ दोपहिया वाहन से उसे दूसरी जगह लेकर गया था।



1 दिन पहले की थी वारदात की प्लानिंग



आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए एक दिन पहले प्लानिंग की थी। वारदात का मास्टरमाइंड ऋषभ पवार था। उसकी प्लानिंग के मुताबिक ही वारदात को सुबह के वक्त अंजाम दिया गया। टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


MP News मध्यप्रदेश MP Vidisha News Vidisha विदिशा 2 accused arrested 2 आरोपी गिरफ्तार चेन स्नेचिंग chain snatching case mangalsutra Police disclosed मंगलसूत्र पुलिस ने किया खुलासा