बलरामपुर में शिक्षक ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मारा, धमतरी में अननेचुरल सेक्स से इनकार किया तो दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में शिक्षक ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मारा, धमतरी में अननेचुरल सेक्स से इनकार किया तो दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

DHAMTARI/BALRAMPUR. जिले के चलगली पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसने अपने ही बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के महज 8 घंटे के भीतर ही पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर धमतरी शहर के मकई तालाब में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। यहां अप्राकृतिक सेक्स करने से इनकार करने पर दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।



शिक्षक का बड़े भाई से होता था विवाद



पुलिस ने बताया कि ग्राम बड़कागांव में आरोपी शिक्षक अनिल कुमार का अपने बड़े भाई तुलसीदास के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी दोनों के बीच घरेलू मामले को लेकर ही काफी विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान शिक्षक अनिल ने अपने बड़े भाई तुलसीदास को बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे बेहोश कर दिया। फिर बेहोशी की हालत में उठाकर उसे बिस्तर पर सुला दिया। सुबह आरोपी शिक्षक ने अपना जुर्म छुपाने के लिए पड़ोसियों को भाई की मौत की जानकारी दी लेकिन पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि तुलसीदास की मौत मारपीट से हुई थी। पुलिस की टीम ने तत्काल इस मामले में आरोपी शिक्षक अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।



धमतरी में तालाब में मिली लाश के मामले में खुलासा



धमतरी शहर के मकई तालाब में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या कर उसके शव को तालाब में छुपाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि साल्हेवार पारा निवासी क्रांति चर्तुवेदी के गुमशुदगी का रिपोर्ट परिजन ने 8 दिसंबर को कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। वहीं 12 दिसबंर को उसका शव शहर मकई तालाब में मिला था। इससे गले में धारदार हथियार से काटने के निशान मिले थे। इस पर पुलिस हत्या का मामला दर्जकर जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला की घटना के दिन 6 दिसंबर की रात मृतक क्रांति चर्तुवेदी और आरोपी रफीक खान दोनों एक साथ दिखे थे।



ये खबर भी पढ़िए..



हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस नेता की हत्या में इस्तेमाल की गई कार लावारिस हालत में मिली, आखिर मिल ही गया कांग्रेस कनेक्शन



अप्राकृतिक सेक्स करने से इनकार किया तो दोस्त को मार डाला



सूचना पर पुलिस ने रफीक खान को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया। पुलिस की माने तो घटना की रात मृतक और आरोपी दोनों एक साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान मृतक ने आरोपी अप्राकृतिक मैथुन करने के लिए बोल रहा था जिसे आरोपी ने मना दिया। ऐसे में दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गया। इससे तैश में आकर आरोपी ने मृतक के गले में चाकू से वार कर दिया। उसके शव को तालाब में ले जाकर छिपा दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


धमतरी में दोस्त ने दोस्त की हत्या की बलरामपुर में शिक्षक ने बड़े भाई को मारा छत्तीसगढ़ में 2 मर्डर friend killed in dhamtari Teacher killed brother in Balrampur 2 murders in Chhattisgarh CG News