BANGALORE. कर्नाटक में टमाटर से भरा पिकअप ट्रक हाईजैक करने का मामला सामने आया है। ट्रक में ढाई टन टमाटर थे। इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। किसान के ट्रक से एक कार को टक्कर लग गई थी, जिसके बाद कार सवारों ने किसान को डराया-धमकाया।
किसान से टूटा था एक कार का शीशा
8 जुलाई को चित्रदुर्ग का किसान मल्लेश टमाटर लेकर कोलार जा रहा था। रास्ते में उसका ट्रक एक कार से टकरा गया, जिससे कार का शीशा टूट गया। कार सवारों ने किसान को रोका और अपशब्द कहे। हर्जाने में बड़ी रकम मांगने लगे।
हर्जाना नहीं दे पाया किसान, टमाटर का ट्रक ले गए कार सवार
हर्जाना देने के लिए किसान के पास पैसे नहीं थे। किसान ने उन कार सवारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसके ट्रक पर कब्जा कर लिया। उन्होंने किसान को धक्का दिया और ट्रक लेकर भाग गए।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
ये घटना बेंगलुरु के पास चिक्काजला की है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इससे पहले महिला के खेत से चोरी हुए थे टमाटर
कर्नाटक में 4 जुलाई की रात को एक महिला के खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी हो गए थे। चोरों ने बची हुई फसल भी बर्बाद कर दी थी। चोर हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए थे। महिला ने हलेबीडु थाने में FIR दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और वो टमाटर तोड़कर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। महिला के बेटे ने कर्नाटक सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी।
ये खबर भी पढ़िए..
1.40 लाख रुपये में 25 समोसे... डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा मंगाना पड़ा महंगा
पहली बार टमाटर की चोरी का मामला
महिला की शिकायत के बाद हलेबीडु पुलिस का कहना था कि हमने सुपारी और बाकी कॉमर्शियल फसलों की चोरी के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों। ये पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है।