इंदौर.ऑनलाइन शिक्षा के नाम फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने संचालक समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक यही पता चला है कि इस गिरोह ने अब तक दो लोगों से 20 लाख ऐंठे। पुलिस ने जब भी दबिश दी है, उन्हें यहां के कर्मचारी एडुप्लस के आई कार्ड में नजर आए है।
तीन पत्रकारों पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह एडुप्लस के नाम से कंपनी चलाते है। TI ने बताया कि आरोपी अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनी का आई कार्ड पहनकर रखते थे। इनके साथ-साथ 3 पत्रकारों पर भी केस दर्ज होगा। धोखाधड़ी के पैसे ये बेगलुरु और कोलकाता में खोले गए बैंक में जमा किए।बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 20 से ज्यादा सिम मिले हैं।
पत्रकारों सहित पुलिसवाले शामिल
ग्राहकों का पैसा दोगुना करने के नाम पर की जा रही ठगी में फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक के साथ-साथ पुलिस और पत्रकार भी मिले थे। उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने सीधी निवासी सुशीला रावत की रिपोर्ट पर भमौरी की फंड बाजार रिसर्च एडवाइजरी कंपनी के कुलदीप और ऋतु के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप और ऋतु ने कबूला है कि उनकी कंपनी में जो पैसा आता था, उसमें से दो पुलिसवाले और 3 पत्रकार भी हिस्सा लेते थे। कुछ दिन पहले पुलिसवालों ने यहां से दो लाख रुपए लिए थे। धोखाधड़ी में पुलिसवालों के भी शामिल होने की बात आई है।