NEEMUCH : नकबजनी के 3 मामलों का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार; सोने-चांदी के जेवर समेत 1 लाख से ज्यादा रुपए बरामद

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : नकबजनी के 3 मामलों का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार; सोने-चांदी के जेवर समेत 1 लाख से ज्यादा रुपए बरामद

NEEMUCH. नीमच में कुकड़ेश्वर पुलिस ने चोरी के 3 मामलों का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित 1 लाख 6 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों ने 3 जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।



3 जगह चोरी की वारदातों को दिया अंजाम



आरोपियों ने 9 जून को नयापुरा कुकड़ेश्वर में रहने वाले पवन खाती के घर में चोरी की थी। वे जेवर और नकदी चुराकर ले गए थे। इसके बाद उन्होंने 22 जून को रात में कुंडला के लाल सिंह डांगी के घर का ताला तोड़ा था और जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों आरोपियों ने 26 जून को नीम चौक पर जयश्री ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाई। वहां से आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद रुपए चुरा लिए।



पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार



पुलिस ने तीनों मामलों की बारीकी से पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एक आरोपी संजय उर्फ संजू की उम्र 20 साल और दूसरे आरोपी रोहित की उम्र 19 साल है। दोनों मोया के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 750 ग्राम सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 66 हजार रुपए है। इसके साथ ही 1 लाख 6 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उनकी रिमांड ली है।


2 आरोपी गिरफ्तार MP News नीमच 2 accused arrested मध्यप्रदेश की खबरें Neemuch MP Neemuch News पर्दाफाश नीमच की खबरें 3 केस theft busted मध्यप्रदेश 3 case