Indore. ढोंगी तांत्रिक ने नोटों की बारिश के नाम पर 4.16 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. ढोंगी तांत्रिक ने नोटों की बारिश के नाम पर 4.16 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

Indore. नोटों की बारिश कराने के नाम पर ऑटो चालक से 4.16 लाख रुपए ठगने वाले दो बदमाशों को भंवरकुआर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक ने खुद को तांत्रिक बताकर ठगी का मायाजाल बुना था। 

जानकारी के मुताबिक भंवरकुआ थाना एरिया के त्रिवेणी नगर (पालदा) में रहने वाले दंपत्ति पिंकी और और श्याम चौधरी की शिकायत पर अन्नू उर्फ अनवर (Anwar) पुत्र अली मोहम्मद निवासी खुड़ैल और सुरेश जोशी (Suresh Joshi) निवासी ग्राम बडावरा (जावरा) (Jawara) को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के पति की अनवर से पहले से पहचान थी। अनवर ने उसे बताया था कि उसका एक दोस्त तांत्रिक है जो नोट दोगुना करने की विद्या जानता है। इसके बाद हफ्तेभर पहले अन्नू अपने दोस्त सुरेश को लेकर दंपत्ति के घर पहुंचा। तांत्रिक पूजा के नाम पर घर में अंधेरा कर पिंकी और पति को बाहर भेज दिया। उसके बाद दोनों ने श्मशान जाने की बात कही और निकल गए। बाद में लौटे और श्याम को श्मशान ले गए। बाद में दंपत्ति ने जांच की तो घर में रखे सवा चार लाख रुपए नहीं मिले। 



दोस्त से पूछा तो टाल दिया



रुपए नहीं मिलने पर श्याम ने अनवर से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। लगातार पूछने पर उसने कहा शादी में खंडवा आ गया हूं, बाद में बात करता हूं। लगातार टालने के बाद जब श्याम परेशान हो गया तो एक परिचित के माध्यम से थाने पहुंचा। वहां पुलिस ने जब अनवर को पकड़ा तो उसने कबूल लिया कि सुरेश के साथ मिलकर उसने ही श्याम को ठगने की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी राशि की जब्ती की कोशिशें जारी हैं। 


auto driver Thana anwar ढोंगी पिंकी भंवरकुआ थाना जावरा suresh joshi तांत्रिक 4.16 lakh bhanwarkua fraud Indore