JABALPUR:वॉट्सअप ग्रुप  बनाकर भड़काऊ बातें फैलाने वाले 4 गिरफ्तार, अग्निपथ योजना का गलत प्रचार करके कर रहे थे बवाल कराने की तैयारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:वॉट्सअप ग्रुप  बनाकर भड़काऊ बातें फैलाने वाले 4 गिरफ्तार, अग्निपथ योजना का गलत प्रचार करके कर रहे थे बवाल कराने की तैयारी

Jabalpur. देश भर में सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो वॉट्सअप ग्रुप बनाकर युवाओं को भड़काने का काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक युवकों का प्लान जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा कर तोड़फोड़ और आगजनी कराने का था। पुलिस ने रांझी इलाके में रहने वाले वॉट्सअप ग्रुप के 4 एडमिन देवांश मौर्य, प्रियांशु नामदेव, युवराज चक्रवर्ती और ऋतिक वंशकार को गिरफ्तार किया है। 









प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ नाम से बनाया था ग्रुप







दरअसल देवांश मौर्य नाम के आरोपी ने प्रोटेस्ट फॉर अग्निपथ नामक वॉट्सअप ग्रुप बनाया था और बाकी 3 आरोपियों को अपने साथ ग्रुप का एडमिन बनाया था। ग्रुप में सदस्यों से अपील की गई थी कि वे रामलीला मैदान में इकट्ठा हों और रेलवे स्टेशन की ओर कूच करेंगे। लेकिन इससे पहले कि ये कुछ कर पाते किसी सदस्य ने पुलिस में सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करके इनको गिरफ्तार किया।



जबलपुर Jabalpur 4 ARREST 4 एडमिन वॉट्सअप ग्रुप जबलपुर न्यूज़ Whatsup group Jabalpur News agnipath Agniveer अग्निपथ योजना