Jabalpur:व्यापारी से ASI समेत 4 पुलिस वालों ने हड़पे साढ़े 5 लाख, एसपी ने किया निलंबित, दिए जांच के आदेश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:व्यापारी से ASI समेत 4 पुलिस वालों ने हड़पे साढ़े 5 लाख, एसपी ने किया निलंबित, दिए जांच के आदेश

Jabalpur. गुरूवार का दिन जबलपुर पुलिस के लिए जहां एक ओर हवाला मामले में 43 लाख की बरामदगी के लिए सफलता भरा रहा तो वहीं एक मोबाइल व्यापारी से धरा-धमकाकर साढ़े 5 लाख की वसूली के मामले ने पुलिस की भद्द पिटवा दी है। दरअसल क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, प्रधान आरक्षक ओम नारायण और यातायात पुलिस में पदस्थ आरक्षक रोहित द्विवेदी पर मोबाइल एसेसरीज व्यापारी ने उसके कर्मचारी को बंधक बनाने और हवाला के मामले में फंसाने की धमकी देकर साढ़े 5 लाख रुपए हड़पने के आरोप लगाए हैं। रकम की वसूली नौदराब्रिज स्थित एक फेमस पान वाले के जरिए हुई। 





गोदाम में बंधक बनाकर हुई मारपीट




मोबाइल एसेसरीज कारोबारी ललित गोस्वामी द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके कर्मचारी अनिकेत चौधरी को उसने 50 हजार रुपए बैंक में जमा कराने दिए थे। लेकिन वह समय निकल जाने के कारण पैसे जमा नहीं करा पाया था। शाम को वह दुकान के पास स्थित खिलौने के गोदाम के पास खड़ा था तभी दो पुलिस वाले आए और उससे रुपए छीन लिए। अनिकेत के साथी कर्मचारी वीरेंद्र को भी पुलिस वालों ने हिरासत में ले लिया और दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद ललित को फोन लगाकर हवाला के मामले में फंसाने की धमकियां दी जाने लगीं और मामला निपटाने के एवज में लाखों रुपए की डिमांड की गई। 





इस तरह  हुई वसूली




व्यापारी के मुताबिक पुलिस वालों से डील 5 लाख रुपए में हुई जिसके बाद उसे मुन्ना पान भण्डार में रुपए पहुंचाने कहा गया। जब पैसे जमा करा दिए गए तब उसे लगा कि कहीं ये लोग नकली पुलिस वाले तो नहीं हैं तब उसने सीसीटीवी फुटेज के साथ ओमती थाने में शिकायत की। 





एएसआई समेत चारों पुलिस कर्मी निलंबित, जांच जारी




एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एएसआई समेत चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच सीएसपी आर डी भारद्वाज को सौंपी है। फिलहाल पुलिस लूटी गई रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है। वहीं इस मामले ने हवाला कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान को भी पलीता लगाने का काम कर दिया है।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ जबलपुर पुलिस police loot luteri police omti thana police extortion पुलिस वालों ने हड़पे साढ़े 5 लाख लुटेरी पुलिस!