बैतूल. 7 सितंबर को छिंदवाड़ा में भीड़ ने जादू-टोने (black magic) के शक पर एक युवक की हत्या (murder) कर दी थी। वहीं कल रात एक बैतूल के आठेनर की है। यहां पर 70 वर्षीय बुजुर्ग(old man) को महज शक पर मार डाला। दरअसल, गांव के ही युवक झीटू की भांजी की दो दिन पहले मौत (death) हो गई थी। उसे शक था कि बच्ची की मौत बुजुर्ग की वजह से हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
क्यों मारा गया बुजुर्ग को
दरअसल, दो दिन पहले झीटू के भांजी की तबीयत ज्यादा खराब (health condition) होने की वजह से मौत हो गई। श्यामलाल गांव में झाड़ फूंक करते थे। झीटू का शक था कि बच्चे की मौत जादू-टोने की वजह से हुई है। कल रात मौके देखते ही उसने श्यामलाल की को डंडों (sticks) से पीटना शुरू कर दिया। उसे कुछ दूर तक घसीटा (drag) भी। श्यामलाल के बेटे को जब ये बात पता चली तो वो उसे बचाने के लिए गया। बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटा गया, उसके शरीर पर बहुत सारे निशान भी पाए गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
दो दिन पहले छिंदवाड़ा में घटना
छिंदवाड़ा में भी ऐसी ही घटना (incident) हुई थी। जहां पर भीड़ ने एक युवक को जादू- टोने (black magic) के शक पर मार डाला था। जिस सड़क पर उसे पीटा गया था वो पूरी तरह से खून में लथपथ हो गई थी। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।