इंदौर में ATM मशीन काट रहे थे बदमाश, आग लगी तो 8 लाख रुपए जलकर खाक

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
इंदौर में ATM मशीन काट रहे थे बदमाश, आग लगी तो 8 लाख रुपए जलकर खाक

इंदौर. मध्यप्रदेश में एटीएम लूटने की वारदात थम नहीं रही है। ताजा मामला इंदौर के बेटमा क्षेत्र का है। यहां एक बैंक के ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी करने की कोशिश की। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की केबल काट काट रहे थे। लेकिन गलती से बैंक में लगी सायरन की केबल कट गई। इस दौरान हुए शॉर्ट होने से एटीएम में आग लग गई। एटीएम में आग लगने से एक ट्रे में रखे 8 लाख रुपए जलकर खाक हो गए। 



गैस कटर से काट रहे थे: बेटमा क्षेत्र की जीवन ज्योति कॉलोनी में लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात चोर चोरी की नीयत से घुसे। यहां दो मशीनें लगी थी। इनमें से एक को गैस कटर से काट रहे थे। इसी दौरान मशीन में आग लग गई। आग लगते ही बदमाश घबराकर भाग गए और मशीन में रखे 8 लाख रुपए जल गए।



साइरन के बाद पुलिस पहुंची: पुलिस ने बताया कि जिस समय बदमाश गैस कटर से एटीएम काट रहे थे उसी समय एटीएम में लगा अलार्म बज गया। इसका कनेक्शन हेड ऑफिस मुंबई से था। जब वहां खबर पहुंची तो स्थानीय शाखा को अवगत करवाया गया। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे और एटीएम में आग लगी हुई थी। पुलिस ने बाल्टी से बाल्टियों से पानी डालकर दूसरे ट्रे में रखे 10 लाख रुपए बचाए। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। 


ATM MACHINE इंदौर MP बेटमा थाना atm machine burnt 8 lakh burn इंदौर पुलिस एटीएम लूट atm robbery Indore Police Crime Indore
Advertisment