Raigarh. रायगढ़ के कापू इलाके के कुमरता गांव में एक विक्षिप्त महिला पर अत्याचार किया गया। सिर्फ विरोध करने पर उसे एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने की आस थी, जान ही ले ली
महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और कुमरता गांव में ही भटकती रहती थी। गांव में रात को विवाह समारोह था, जहां खाने की उम्मीद में महिला गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि वहां आशीष डनसेना नाम के एक युवक ने उसके साथ मारपीट की। महिला को आरोपी ने घसीटा, इस दौरान वो सड़क पर भी गिरी। विवाह स्थल से कुछ ही दूर महिला मिली थी, उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया।