Jabalpur. दो साल के बच्चे की देखभाल करने वाली आया किस कदर क्रूर हो सकती है इसका जीता जागता उदाहरण जबलपुर में उस वक्त सामने आया, जब बच्चे की तबीयत खराब होने और उसके रह-रहकर घबराने के बाद परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए। माढ़ोताल थाना इलाके में सामने आए इस मामले के बाद मासूम बच्चों के अभिभावक भी सहम गए हैं। खासकर ऐसे कामकाजी मां-बाप जो बच्चों की देखभाल के लिए किसी आया को जिम्मेदारी देकर रखे हुए हैं।
ऐसी आया से सावधान!#Jabalpur: 2 साल के मासूम से आया की क्रूरता।बच्चे को भूखा रखती थी आया,बच्चा रोता तो पेट में घूंसे और चांटे मारती। बाल पकड़कर खींच देती,गला पकड़कर पटक देती। परिजन ने CCTV में देखी आया की करतूत।आया पर हत्या का केस दर्ज,गिरफ्तार कर जेल भेजा। @SPJabalpur #TheSootr pic.twitter.com/EAs4mhAwJP
— TheSootr (@TheSootr) June 14, 2022
मारपीट, गला दबाने, बाल पकड़कर घसीटने के मिले सबूत
माढ़ोताल स्टार सिटी में रहने वाले एमपीईबी में जूनियर मुकेश विश्वकर्मा के लिए यह बात बिजली के झटके से कम नहीं थी। इनकी पत्नी भी सर्विस में हैं इसलिए बच्चे की देखभाल के लिए आया रखी थी। मुकेश के बेटे मानविक की कुछ दिनों से ज्यादा तबीयत खराब थी, आया के सितम सह-सहकर बच्चा सदमे में था। उसकी हालत देखकर जब माता पिता ने सीसीटीवी के फुटेज चेक किए तो बच्चे की देखभाल के लिए लगाई गई आया रजनी चौधरी की क्रूरता देख उनके होश फाख्ता हो गए। फुटेज में आया बच्चे को चाहे जब मारती, पीटती, बाल पकड़कर घसीटती, गला दबाती नजर आई। इतना ही नहीं यहां तक कि आया बच्चे के हिस्से का पूरा खाना खा जाती थी।
सदमे में हुआ आंतों में इंफेक्शन
लगातार कई दिनों तक इतने जुल्म सहने के बाद मासूम बच्चे की हिम्मत ने जवाब दे दिया तो उसे आंतों में संक्रमण हो गया। मां-बाप ने इलाज के बाद भी जब मासूम के चेहरे से हंसी गायब देखी तब जाकर उन्होंने पड़ताल शुरू की। खुलासा होने के बाद पिता ने थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आया रजनी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।