/sootr/media/post_banners/a56cec315767371192220143d214923c79579c2ec5a9c40952c775f5204442a9.jpeg)
कटनी। हवस के जुनून में इंसान कितना अंधा हो सकता है इसकी बानगी कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में लोगों को पता लगी जब माधवनगर थाना इलाके में हुई अंधी हत्या के मामले पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। पत्रकार वार्ता में एडीशनल एसपी मनोज केडिया ने बताया कि अविनाश बजाज नाम का आरोपी 1 और 2 जून की दरमयानी रात 1 बजे मृतक वृद्धा के घर चोरी करने घुसा था। 21 साल के अविनाश को हवस ने इतना अंधा कर दिया था कि उसे वृद्धा की उम्र का भी लिहाज नहीं था। अविनाश को देखते हुए मृतका उसके बुरे इरादे भांप चुकी थी इसलिए आरोपी ने पहले तो उसके साथ लात घूसों से मारपीट की और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वह इस हैवानियत के बाद भी अपनी हवस पर काबू नहीं रख पाया और उसने बुजुर्ग महिला की लाश के साथ ही गलत काम किया। यह बात खुद आरोपी ने कबूल की, ऐसा एडिशनल एसपी का कहना है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।
दुष्कर्म की धारा बढ़ाने पीएम रिपोर्ट का इंतजार
एडीशनल एसपी केडिया से जब इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बुजुर्ग महिला की लाश के साथ गलत काम(दुष्कर्म) करना कबूल किया है, लेकिन पुलिस को पुख्ता प्रमाण के लिए मृतका की विस्तृत पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट में पुष्टि हो जाने के बाद आरोपी पर हत्या के साथ-साथ दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर मामला दर्ज किया जाएगा।
24 घण्टे में सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी
पुलिस को इस अंधी हत्या का खुलासा करने में मृतका के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज मददगार साबित हुए। फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने अविनाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की और कड़ाई किए जाने के बाद वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।