Rewa: रेप वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी और एएसआई घायल

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update
Rewa: रेप वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी और एएसआई घायल

Rewa.जिले के बैकुंठपुर थाना के जामु गांव में स्थाई वारंटी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।  आरोपी रेप केस में वांटेड है। उस पर दस हजार का ईनाम रखा था। इस हमले में थाना प्रभारीऔर एएसआई घायल हो गए। 





भतीजा-भतीजी ने पुलिस पर बरसाए लाठी-डंडे 




थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को आरोपी के गांव में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच। गांव में देखा की आरोपी बाइक पर बैठा था। ऐसे में टीआई अपने वाहन से उतरकर आरोपी की ओर बढ़े। तभी शातिर बदमाश ने बाइक से ठोकर मारकर घायल कर दिया। इस बीच एएसआई ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया तभी आरोपी का भतीजा व भतीजी लाठी डंडे से टूट पड़े। फिर भी पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा है। वारदात की जानकारी मिलने पर एसडीओपी नवीन तिवारी अपने साथ सिरमौर थाने का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच जिन्होंने थाना प्रभारी सहित एएसआई को सुरक्षित निकालते हुए अस्पताल भेजवाया है।





अन्य आरोपियों की तलाश जारी 




सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि जामु गांव के आरोपी शैलेंद्र सिंह को पकडऩेे के लिए बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा और एएसआई कल्लू कोल पुलिस बल के साथ गए थे। जहां आईपीसी की धारा 376 सहित दो अन्य मामलों का आरोपी शैलेंद्र सिंह अपने भतीजे सूरज सिंह और भतीजी सपना सिंह को आगे कर पुलिस पर हमला किया। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को चिहिन्त करने का प्रयास कर रही है


बैकुंठपुर थाना धारा 376 सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी rewa news hindi पुलिस पर बरसाए लाठी-डंडे थाना प्रभारी और एएसआई घायल पुलिस पर हमला रेप वांटेड station in-charge and ASI injured Latest MP News Headlines REWA RAPE WANTED Attack on police