JABALPUR:पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता के भाई की हत्या, चाकू के वार और पत्थर पटककर की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता के भाई की हत्या, चाकू के वार और पत्थर पटककर की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर के बेलबाग थाना इलाके में बीती रात आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने धारदार हथियार के वार और पत्थर पटककर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक अरूण चौहटेल बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रमोद चौहटेल का चचेरा भाई था। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या के 3 आरोपियों को दबोच लिया है वहीं वारदात में शामिल 5 अन्य आरोपियों की उसे तलाश है। 



पुरानी रंजिश के चलते की हत्या



मृतक के पिता नगर निगम में कार्यरत हैं वहीं मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। उस पर बमबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें उसे हाल ही में जमानत मिली थी। परिजनों की मानें तो गुरूवार की रात वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकला था तभी सार्वजनिक शौचालय के पास घात लगाकर बैठे जय समुद्रे, अजय समुद्रे, रिंकू रान और बाबू समुद्रे समेत तीन-चार अन्य आरोपियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ वार कर दिए। 



अरुण के हमले में घायल होने की खबर पर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अरुण की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 



3 आरोपी हिरासत में, बाकी की तलाश



पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं अन्य 5 आरोपियों की उसे तलाश है। प्रारंभिक पूछताछ में बमबाजी कांड का बदला लेने की नियत से अरुण की हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि हत्या की पूरी योजना के बारे में पुलिस बाद में पूरा खुलासा करेगी। वहीं पुलिस फरार आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। 



हफ्ते में कत्ल की तीसरी वारदात



हाल ही के दिनों में जिले में हत्या की वारदातों में एकाएक बढ़ोतरी देखी जा रही है। कहीं मामूली विवाद तो कहीं पूरी प्लानिंग के साथ सिलसिलेवार ढंग से हुई वारदातों में यह तीसरी घटना है। अचानक अपराधों के बढ़े ग्राफ को लेकर पुलिस के अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं।


जबलपुर Jabalpur पुरानी रंजिश नगर अध्यक्ष प्रमोद चौहटेल बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा धारदार हथियार युवक की हत्या BJP LEADERS BROTHER Jabalpur News murder Jabalpur crime
Advertisment