बैतूल: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
बैतूल: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल

Betul. बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में आने वाले बघवाड़ गांव में खूनी संघर्ष हो गया। वहां जमीन के लिए दो परिवार आपस में भिड़ पड़े। बात यहां तक पहुंच गई कि तलवार, चाकू और लट्ठ चल पड़े। इस संघर्ष में दोनों पक्ष के 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इन्हें पुलिस ने आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। वहीं दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।









जमीन को लेकर चल रहा था विवाद





थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि बघवाड़ निवासी भूरा राठौर और जगदीश राठौर के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में न्यायालय का 2 दिन पूर्व संदीप राठौर के पक्ष में फैसला आया था। इसके बाद कब्जे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार, आरआई, पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का परिपालन कर दिया था। सीमांकन किए जाने के बाद एक बार फिर यह जमीनी विवाद उभर गया।









दोनों पक्ष के खिलाफ केस दर्ज





इसी के चलते फिर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चाकू, तलवार और लट्ठ चलने लगे। इसमें 8 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसके बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस बारे में आमला टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि बघवाड़ में जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान लेने के बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।



Betul News Betul Crime News मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी जमीनी विवाद बैतूल land dispute betul zameen vivad betul बैतूल में खूनी संघर्ष बैतूल न्यूज Madhya Pradesh बैतूल क्राइम न्यूज Bloody conflict in Betul मध्यप्रदेश Mp news in hindi