भोपाल में शराब के चक्कर में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। मामला भोपाल रेलवे स्टेशन का है। सुबह करीब 10 बजे चार युवकों ने साथ में शराब पी। तीन युवकों ने और शराब पीने के लिए पीड़ित से पैसे मांगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर है।
शराब के लिए दोस्त बना दुश्मन
नीलेश ने पुलिस को बताया कि वह इटारसी का रहने वाला है। करीब 10-12 साल से भोपाल रेलवे स्टेशन पर रहता है। पहले वह ट्रेन में पान-गुटखा बेचता था। कोरोना के कारण उसका यह काम बंद हो गया, तो वह रेलवे स्टेशन पर पानी की सप्लाई करने लगा। नीलेश के मुताबिक वो अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। ड्रिंक खत्म होने पर दोस्तों ने और पीने की जिद की लेकिन उसने मना कर दिया। इससे नाराज होकर एक दोस्त ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। जैसे-तैसे मैं उनसे बचकर पार्सल यार्ड में छिप गया।
युवक जान बचाने करीब 100 मीटर तक भागा
एएसआई जीआरपी भोपाल गोरख नाथ ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है। भोपाल रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड के यहां से रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने एक युवक के लथपथ पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर युवक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल बजरिया पुलिस थाने का होने के कारण जीआरपी जीरो पर कायमी कर मामले की जांच के लिए केस डायरी बजरिया पुलिस का सौंपेगी।
- द सूत्र ऐप डाउनलोड करें : https://bit.ly/thesootrapp
- द-सूत्र को यहां फॉलो करें:
Facebook Twitter Instagram Youtube