Indore. इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में एक महिला को गिरफ्तार किया। उसने अपने दोस्त की कार किसी को बेच दी थी। जब पुलिस ने पति-पत्नी के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम चला कि दोनों बेहद ही शातिर हैं। वे भोपाल में बंटी-बबली के नाम से फेमस हैं। दंपति व्यापारियों को भी ठगते हैं। इनके खिलाफ जहांगीराबाद थाने में भी कई केस दर्ज हैं।
किराए की कार 2 लाख में बेची
पुलिस ने बताया कि इंदौर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सागर विश्वकर्मा ने शिकायत की थी। महिला रश्मि राठौर ने 3 महीने के लिए उसकी कार 20 हजार रुपए महीने के हिसाब से किराए पर ली थी। इसके बाद उसने 2 लाख रुपए में कार बेच दी थी। सागर विश्वकर्मा को जब दो महीने से किराया नहीं मिला तो पूरी बात का खुलासा हुआ।
दंपति मिलकर करते थे ठगी
महिला से पूछताछ में पता चला कि भोपाल के कोहेफिजा में रहने वाली रश्मि राठौर ने अनस सिद्दीकी से शादी की। दोनों मिलकर ठगी करने लगे। आरोपी रश्मि के मोबाइल नंबर और खातों की जांच करने पर पता चला कि दोनों ने पुणे और नागपुर के व्यापारियों को भी ठगा है। रश्मि राठौर वीडियो कॉल पर गेहूं और शक्कर के कारखाने दिखाती थी। एडवांस लेने के बाद फर्जी पैकिंग की फोटो भेजती थी। इसके बाद रश्मि राठौर फरार हो जाती थी। मामले में रश्मि का पति अनस फिलहाल फरार है, उसकी तलाश जारी है।