New Update
/sootr/media/post_banners/9012ea2270924a37fc72d519774c378e3ad39e403692e48f4035a4d72794d09a.png)
रायसेन. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को रायसेन जिले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 51 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियों को सिलवानी (Silwani) में गिरफ्तार किया है। तस्करी में उपयोग की जा रही अल्टो कार को भी बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
Advertisment
पकड़े गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर भोपाल एसटीएफ टीम ने ये कार्रवाई की है। आरोपियों में अनिल रजक, गोविंद रजक, हरिबाबू रजक, राकेश साहू और मनोज राय शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us