SEHORE : जमीनी विवाद में छोटे भाई ने मां के साथ मिलकर बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला, परिजन बोले - 'कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस'

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE : जमीनी विवाद में छोटे भाई ने मां के साथ मिलकर बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला, परिजन बोले - 'कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस'

SEHORE. सीहोर की आष्टा तहसील के भुपोड़ गांव में जमीनी विवाद में रिश्ते तार-तार कर दिए गए। छोटे भाई ने मां और अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। पुश्तैनी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। जमीन में बुआई करने को लेकर छोटे भाई मनोज और उसकी पत्नी हीरामणि का बड़े भाई विक्रम से विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई।



छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से किया हमला



दो ग्रामीणों, मां और पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई मनोज ने बड़े भाई विक्रम पर चाकू से वार किए। उसके पेट, पैर, सीने और पीठ पर वार किए जिससे विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। विक्रम को आष्टा से सीहोर लाया गया, इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल में विक्रम की सर्जरी की गई। अब उसकी हालत में सुधार है।



आधी-आधी जमीन पर बुआई करने की बात कह रहा था विक्रम



पीड़ित विक्रम के ससुर ने बताया कि विक्रम अपने छोटे भाई से आधी-आधी जमीन पर बुआई करने की बात कह रहा था। विक्रम ने कहा था कि आधी जमीन पर तुम खेती कर लो और आधी पर मैं कर लेता हूं लेकिन उसका छोटा भाई नहीं माना। उसके अपनी मां, पत्नी और दो ग्रामीणों के साथ मिलकर विक्रम के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।



परिजन ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप



विक्रम की पत्नी ने आष्टा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। विक्रम के परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज करके मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। विक्रम के परिजन चाहते हैं कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


Sehore जमीनी विवाद सीहोर की खबरें MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Sehore News land dispute सीहोर attack मां के साथ मिलकर हमला भाई ने किया हमला मध्यप्रदेश mother and brother brother