SEHORE. सीहोर की आष्टा तहसील के भुपोड़ गांव में जमीनी विवाद में रिश्ते तार-तार कर दिए गए। छोटे भाई ने मां और अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। पुश्तैनी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। जमीन में बुआई करने को लेकर छोटे भाई मनोज और उसकी पत्नी हीरामणि का बड़े भाई विक्रम से विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई।
छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से किया हमला
दो ग्रामीणों, मां और पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई मनोज ने बड़े भाई विक्रम पर चाकू से वार किए। उसके पेट, पैर, सीने और पीठ पर वार किए जिससे विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। विक्रम को आष्टा से सीहोर लाया गया, इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल में विक्रम की सर्जरी की गई। अब उसकी हालत में सुधार है।
आधी-आधी जमीन पर बुआई करने की बात कह रहा था विक्रम
पीड़ित विक्रम के ससुर ने बताया कि विक्रम अपने छोटे भाई से आधी-आधी जमीन पर बुआई करने की बात कह रहा था। विक्रम ने कहा था कि आधी जमीन पर तुम खेती कर लो और आधी पर मैं कर लेता हूं लेकिन उसका छोटा भाई नहीं माना। उसके अपनी मां, पत्नी और दो ग्रामीणों के साथ मिलकर विक्रम के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
परिजन ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप
विक्रम की पत्नी ने आष्टा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। विक्रम के परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज करके मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। विक्रम के परिजन चाहते हैं कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।