JABALPUR: जीजा ही निकला नाबालिग का हत्यारा, मांडू से बरामद हुई थी मृतक की लाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: जीजा ही निकला नाबालिग का हत्यारा, मांडू से बरामद हुई थी मृतक की लाश

Jabalpur. मांडू के कांकड़खेड़ा से मिली जबलपुर के नाबालिग की लाश के मामले पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। नाबालिग की हत्या उसके ही जीजा अभिषेक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने नाबालिग को कांकड़खेड़ा की हजार फिट गहरी खाई में फेंक दिया था। 





पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला




आरोपी अभिषेक के मुताबिक उसने मृतक की बहन से प्रेमविवाह किया था। लेकिन इससे नाराज उसका साला गुस्से में अपनी बहन के चरित्र को लेकर गंदी टिप्पणी और गालीगलौज करता था। जो उससे बर्दाश्त नहीं हो पाया और आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ मांडू ले गया। जहां मृतक के साथ मारपीट कर उसे खाई में फेंक दिया। 





आरोपी जीजा का साथी भी गिरफ्तार




पुलिस ने आरोपी के साथी मयंक द्विवेदी को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।मंयक के किराए के कमरे से पुलिस को मृतक का बैग, आधार कार्ड और टिफिन बरामद किया था। मयंक के खुलासे के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी जीजा अभिषेक को भोपाल से दबोचा। 


जबलपुर जीजा ही निकला नाबालिग का हत्यारा मांडू KANKADKHEDA MANDU Murder mistry Jabalpur Brother-in-law जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News कांकड़खेड़ा