DAMOH:दमोह में भाई ने भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जमीनी विवाद का मामला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में भाई ने भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जमीनी विवाद का मामला

Damoh. दमोह के देहात थाना इलाके के सरखड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 





सीने में जाकर लगी गोली




घटना में घायल संतोष पटेल को सीने में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक सरखड़ी गांव निवासी संतोष पटेल का अपने भाई रमेश पटेल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आज सुबह बड़े भाई ने विवाद के बाद संतोष को गोली मार दी और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


जमीनी विवाद भाई ने भाई को मारी गोली SARKHADI BROTHER SHOT BROTHER Damoh crime दमोह न्यूज़ damoh गोली मार दी firing Damoh News दमोह