Jabalpur :रज्जाक की दुकान पर चला बुल्डोजर, पेठा की आइसक्रीम फैक्ट्री सील    

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur :रज्जाक की दुकान  पर चला बुल्डोजर, पेठा की आइसक्रीम फैक्ट्री सील    


जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक  और उससे जुड़े एक-एक शख्स के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। गुरुवार को जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गोहलपुर इलाके में स्थित जबलपुर मार्बल प्रतिष्ठान के अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए करीब 5 करोड़ कीमत की 4 हजार वर्गफुट जमीन को कब्जामुक्त कराया है। 



कार्रवाई के बाद फिर करा लिया था निर्माण

मौके पर मौजूद अपर क्लेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि बीते साल रज्जाक के खिलाफ इसी स्थान पर बनी अवैध दुकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके यहां फिर से अवैध निर्माण करा लिया गया था। जिस पर प्रशासन ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की हेकड़ी निकालने फिर कार्रवाई की। इस दौरान मौक़े पर अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, श्याम आंनद, राजस्व विभाग का दल, नगर निगम  का अतिक्रमण दस्ता व पुलिस बल उपस्थित रहा।



शूटर वसीम पेठा की आइसक्रीम फैक्ट्री सील

इसी तरह कार्रवाई की गाज हिस्ट्रीशीटर रज्जाक गैंग के प्रमुख सदस्य वसीम पेठा के नया मोहल्ला स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। माफिया विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में गंदगी पाए जाने पर इसे सील करने की कार्रवाई की गई है। अव्वल तो फैक्ट्री में पाए गए सभी खाद्य पदार्थ एक्सपायरी डेट के थे वहीं मौके पर काफी मात्रा में गंदगी पाई गई। यहां पर भी प्रशासन को करीब 4 हजार वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की आशंका है। जिसके चलते पूरी फैक्ट्री को सील कर पेठा के परिजनों से भूमि संबंधी दस्तावेज तलब किए गए हैं।


Bulldozer at Razzaq's establishment Wasim Petha's ice cream parlor sealed gangs of jabalpur हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक जबलपुर मार्बल प्रतिष्ठान आइसक्रीम फैक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई 5 करोड़ कीमत की 4 हजार वर्गफुट जमीन को कब्जामुक्त नमः शिवाय अरजरिया कार्रवाई की गाज छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया नया मोहल्ला रज्जाक गैंग के प्रमुख सदस्य वसीम पेठा