जबलपुर। शहर में एक के बाद एक भूमाफिया के अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस बार प्रदेश के सबसे पुराने नगर निगम के मुख्यालय के ठीक सामने मुंह चिढ़ा रहे अवैध कब्जों पर कार्रवाई हुई है। जिसमें कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के खास शूटर वसीम पेठा समेत कई अन्य भूमाफिया द्वारा कब्जाई गई करोड़ों की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान किसी भी विवाद की स्थिति होने की आशंका के चलते बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती रही। प्रशासन ने इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए आइसक्रीम पार्लर, कार बाजार, गैराज और रेस्टारेंट को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से कब्जा की गई करीब 25 हजार वर्ग फुट जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रदेश सरकार भूमाफिया और चिटफण्डियों के अवैध कब्जों को लेकर बेहद सख्त है और आने वाले समय में भी अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर गरज सकता है।
भाजपा नेता के कब्जे से भी मुक्त कराई गई बेशकीमती जमीन
जिन कब्जाधारियों पर यह कार्रवाई की गई उसमें कांग्रेस ही नहीं भाजपा के भी नेता शामिल हैं। नगर निगम के ठीक सामने पूर्व पार्षद रमेश रैकवार ने भी सालों से कब्जा कर रेस्टारेंट खोल रखा था। जिस पर आखिरकार निगम के अन्याक्रांति दल की नजर टेढ़ी हो ही गई। इसके अलावा इसी जमीन पर कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष रह चुके भूरे पहलवान के बेटे के अवैध कब्जे को भी हटा दिया गया है। अपर कलेक्टर ओम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि इस बेशकीमती जमीन पर अब्दुल रज्जाक के साथी वसीम पेठा के साथ-साथ शेखू कट्टा द्वारा दुकान खोल ली गई थी, कांग्रेस नेता भूरे पहलवान द्वारा यहां कारबाजार संचालित किया जा रहा था। वहीं भाजपा नेता रमेश रैकवार यहां चाय नाश्ते का रेस्टारेंट संचालित कर रहा था।