RATLAM: जावरा में फिर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, गोली कांड के आरोपियों के मकानों को किया ध्वस्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RATLAM: जावरा में फिर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, गोली कांड के आरोपियों के मकानों को किया ध्वस्त

 आमीन हुसैन, Ratlam.  जिले के जावर में दो दिन पहले हुए गोलीकांड(firing) में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर(bulldozer) चलाए गए। शनिवार की शाम से रात तक प्रशासन की टीम ने मकानों को ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि जावरा पठान टोली क्षेत्र में मामू साहब की दरगाह के सामने वाली रोड पर चाय की दुकान पर शहजाद नामक युवक पर चलाई थी। आरोपी अलफेस लाला ने फायरिंग की थी।  इससे शहजाद घायल हो गया। इनके बीच मामूली कहासुनी हुई थी। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। शनिवार की शाम को पुलिस और प्रशासन का अमला आरोपियों के मुगलपुरा और जुलाईपुरा के घर पहुंचा। जेसीबी से मकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। रात 9 बजे तक कार्रवाई जारी रही। मौके पर पुलिस तैनात रहा। तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। अपराधियों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। टीआई वीडी जोशी ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। अल्फेज पर 9 और वसीम पर 3 एफआईआर पहले से थी और शासकीय जमीन पर मकान बना रखे थे। 


बुलडोजर एक्शन बुलडोजर कार्रवाई बुललडोजर जावरा में दिनदहाड़े फायरिंग जावरा में फायरिंग bulldozer action रतलाम न्यूज Ratlam News firing in javara bulldozers आरोपियों के घर चला बुलडोजर Ratlam firing case