Jabalpur. 60 रुपए की किसी चीज के लिए आदमी 60 रुपए ही तो चुकाएगा। लेकिन बात जब शराब माफिया की हो तो कोई भरोसा नहीं आपको कितने पैसे चुकाने पड़ जाऐं। आखिर इनकी पुलिस और प्रशासन दोनों जगहों पर तूती जो बोलती है। जबलपुर के चरगवां थाना इलाके के ग्राम बिजौरी में शराब के ठेके में शराब लेने पहुंचे आदिवासी मुलायम के साथ शराब ठेकाकर्मियों ने लात, घूसों, बेल्ट, पाइप और डण्डे से बुरी तरह मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मुलायम को बचाने जो कुछ लोग आए ठेकाकर्मियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। मुलायम का कुसूर बस इतना था कि उसने 60 रुपए के क्वार्टर के लिए 60 रुपए ही देना चाहे जबकि ठेकाकर्मी अपने मन मुताबिक 80 रुपए की डिमांड कर रहे थे। इतना ही नहीं शराब ठेकाकर्मियों की दबंगई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने आम लोगों में खौफ पैदा करने बकायदा इस मारपीट का वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल भी कर दिया।
ज्यादा पैसे मांगने पर की बहस पड़ी भारी
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है। पीड़ित आदिवासी समाज से ताल्लुक रखता है इसलिए पुलिस भी संजीदा है। लेकिन इस मामले में शराब माफिया की दबंगई भारी पड़ती है या एस्ट्रोसिटी एक्ट अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
आबकारी विभाग ने तय कर रखे हैं दाम, लेकिन सारे नियम बेअसर
बताया जा रहा है कि इलाके के इस शराब ठेके में ठेकेदार और उसके कर्मियों की मनमर्जी चलती है। जरा सी बात पर ठेकाकर्मी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आम व्यक्ति इनसे ना उलझने में ही बेहतरी समझता है। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग में ठेकेदार की अच्छी पहुंच है इसलिए बात आगे तक बढ़ती ही नहीं। लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने से मामला गर्मा गया है।
Video - OP Nema