खंडवा में बस चालक ने युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता ने मारा थप्पड़, आरोपी अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
खंडवा में बस चालक ने युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता ने मारा थप्पड़, आरोपी अरेस्ट

शेख रेहान, खंडवा. यहां के नए बस स्टैंड पर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने ड्राइवर को बस से नीचे उतारकर उसकी जमकर धुनाई की। युवती का आरोप है कि जब वह इंदौर जाने के लिए बस में सवार हो रही थी, तभी बस ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकर की। ये घटना 21 मार्च की बताई जा रही है। इसके बाद युवती ने शोर मचाया, तो आरोपी भागने लगा। लेकिन पास में खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान युवती ने भी ड्राइवर को थप्पड़ मारे। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।




— TheSootr (@TheSootr) March 21, 2022



पहचान छिपाकर करता था छेड़छाड़: आरोपी ड्राइवर रेहान अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहा है। वह लोगों को अपना नाम दीपक बताता था। इस बार भी उसने नाम बदलकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसका ये पैतरा उसी पर भारी पड़ गया। 



केस दर्ज हुआ: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी बस स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने वहां चालकों-परिचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी युवती या महिला के साथ इस तरह की कोई घटना घटित हुई तो अच्छा नहीं होगा।


इंदौर Indore case registered केस दर्ज Khandwa खंडवा Bus stand बस स्टैंड molestation छेड़छाड़ bus driver बस ड्राइवर