New Update
/sootr/media/post_banners/05c088b79143b1e8518d2dd903222fe0bbcb6a796c047e544c7ac4eb615dbc19.png)
इंदौर: CBI ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड में बड़ी कार्रवाई की। इंदौर में NTPC के अधिकारी के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। NTPC के मैनेजर शिव शंकर व्यास और उनकी पत्नी अंकिता और ठेकेदार कुणाल राय पर CBI ने केस दर्ज कर लिया। आरोपियों पर पद का दुरुपयोग और लाखों रुपए गबन करने का आरोप है।
दस्तावेज किए जब्त
इस मामले में सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि NTPC के मैनेजर शिवशंकर व्यास और ठेकेदार कुणाल राय के ऑफिस और मकान पर छापा मारा, जहां से टीम ने मोबाइल और लैपटॉप और कई दस्तावेज जबल्त किए हैं।