JABALPUR:कत्ल की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कत्ल की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच

Jabalpur. जबलपुर के लार्डगंज थाना इलाके में 3 दिन पहले हुई कत्ल की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें मृतक और आरोपी के बीच विवाद की तस्वीरें हैं। बता दें कि पुलिस ने इस कत्ल के पीछे की वजह एक शक थी जिसमें आरोपी को यह शक था कि मृतक उसकी मां से चोरी छिपे फोन पर बातें करता है। 

 



मृतक के साथी के बयान के आधार पर लिखी गई एफआईआर




पुलिस के मुताबिक मृतक शैलेंद्र के साथी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में जैसा बयान दिया था उसी आधार पर एफआईआर की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने फुटेज भी कलेक्ट कर लिए हैं।


पुलिस कर रही जाँच CCTV footage कत्ल की वारदात Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News सीसीटीवी फुटेज जबलपुर murder एफआईआर Jabalpur crime