भोपाल में कारों में तोड़फोड़: 4 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, एक TI-SI सस्पेंड

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
भोपाल में कारों में तोड़फोड़: 4 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, एक TI-SI सस्पेंड

भोपाल. यहां के कोहेफिजा इलाके में कारों के शीशे तोड़ने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और श्यामला हिल्स के थाना प्रभारी (TI) को सस्पेंड किया गया है। फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी नाबालिग हैं। 





car





ये है मामला: कोहेफिजा इलाके में इन बेखौफ पत्थरबाजों ने आतंक मचा रखा है। खानूगांव इलाके में भी गाड़ियों के कांच तोड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। ये गैंग सड़क किनारे खड़़ी कारों, बसों के कांच फोड़ती है। तोड़-फोड़कर ये लड़के फरार हो जाते हैं। इन्हीं का एक आदमी वीडियो बनाता है, जिसे बाद में वायरल किया जाता है। 





महंगी गाड़ियों के कांच फोड़े: सिरफिरे स्टूडेंट्स ने कोहेफिजा, श्यामला हिल्स जैसे पॉश एरिया में बंगलों के बाहर खड़ी 10 गाड़ियों के कांच फोड़ डाले थे। इनमें से कुछ कार की कीमत 50 लाख रुपए तक है। इसके अलावा 1 करोड़ की कीमत वाली बस के भी पत्थरों से कांच फोड़े थे।



गैंग Gang MP Police मध्य प्रदेश पुलिस कारों में तोड़फोड़ Bhopal Cars vandalized वीडियो वायरल शिवराज सिंह चौहान video viral भोपाल SHIVRAJ SINGH CHOUHAN