Vidisha: एएनएम ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
Vidisha: एएनएम ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

Vidisha. शहर में स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।  सिविल लाइन पुलिस ने एक एएनएम की शिकायत पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ सुरेंद्र किरार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला एएनएम की शिकायत पर पहले जांच पड़ताल की गई और उसके बाद डॉ सुरेंद्र किरार पर छेड़छाड़ की धारा 354 और मारपीट के तहत दर्ज किया गया है। सिविल लाइन के हाजी अली तालाब में रहने वाली महिला ने मारपीट का भी मामला भी दर्ज कराया है. पीड़ित महिला  जिले की ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ है।



 जिसको धरती का भगवान कहा जाता है वह डाक्टर है लेकिन वही हैवानियत पर उतर आए तो ऊपर बैठा भगवान भी अपने आप को शर्मिंदा महसूस करता हूं.... डॉ सुरेंद्र किरार जोकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नटेरन में पदस्थ है उन्होंने अपनी ही सहयोगी एएनएम( नर्स) के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करते हुए डॉक्टरी पैसे को बदनाम कर दिया हालांकि एएनएम के द्वारा की गई शिकायत पर डॉक्टर के विरुद्ध  थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


Vidisha News विदिशा न्यूज सिविल लाइन पुलिस community health officer Community Health Officer Dr Surendra Kirar civil line police station molestation case against doctor डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ विदिशा में छेड़छाड़ का मामला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ सुरेंद्र किरार एएनएम डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप