मेवात गैंग के गढ़ से सरगना को दबोचा, चंबल पुलिस को 200 ग्रामीणों ने घेरा था

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
मेवात गैंग के गढ़ से सरगना को दबोचा, चंबल पुलिस को 200 ग्रामीणों ने घेरा था

मुरैना (गिर्राज शर्मा). चम्बल में इन दिनों मेवात गैंग का आतंक है। गैंग ने पिछले 30 दिनों के अंदर 5 एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें गैंग ने 28 लाख और 20 लाख रुपए की दो सिलसिलेवार लूट की। अपनी किरकिरी होते देख ग्वालियर-मुरैना पुलिस ने 4 राज्यों में संयुक्त दबिश दी। इसमें एक 25 हजार का इनामी बदमाश हरियाणा के पलवल के अंदरौला गांव से पकड़ा गया। यहां पुलिस को 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने घेर लिया था। लेकिन फायरिंग के दौरान बदमाशों को चकमा देकर खुर्शीद को दबोच लाई। 





पूरा गांव ही करता है ATM लूट: पुलिस की टीम जैसे ही खुर्शीद के मकान में घुसी तो गांव की महिलाओं और बच्चों ने सामने से घेर लिया। बदमाश मकानों की छत पर चढ़ गए। उन्होंने चिल्लाकर ग्रामीणों से अपील की। ये बाहरी पुलिस है यहां से जाने नहीं देना है, घेर लो। इसी बीच घरों में से तीन से चार फायर हुए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि खुर्शीद इस गैंग का सरगना है। खुर्शीद पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक, अंदरौला गांव अल्पसंख्यक बाहुल्य है। यहां से अपराधी को पकड़कर लाना आसान नहीं है, क्योंकि पूरा गांव ही देशभर में ATM कटिंग की वारदातें करता है।





1 महीने में 5 ATM लूट: मेवात गैंग ने ग्वालियर-मुरैना में पिछले एक महीने में 5 ATM लूट की हैं। जिसमें मुरैना में सिविल लाइन थाना इलाके के जौरा रोड स्थित SBI को काटकर करीब 28 लाख रुपए और चार दिन पूर्व सिटी कोतवाली थाना इलाके के मिल एरिया रोड स्थित SBI के ATM को गैस कटर से काटकर 20 लाख रुपए की लूट की। इसके साथ ही ग्वालियर में एक ही रात में तीन ATM गैस कटर की मदद से काटकर लूट ले गए। जिसके बाद चंबल पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। 



MP Police ग्वालियर मुरैना Crime ATM Mewat gang मेवात गैंग hariyana एटीएम लूट atm robbery atm cutting