INDORE हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच इंदौर का एक्शन,

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच इंदौर का एक्शन,

NITIN  JAIN , INDORE





तमिलनाडु राज्य के आवेदक को झूठे विश्वास मे लेकर ठगने वाले एक गैंग को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिफ्तार किया हे . यह  गैंग फर्जी  सिम कार्ड से कॉल कर फर्जी डीलरशिप दिलाने के नाम पर पैसे अपने ऑनलाइन अकाउंट में डलवाकर ठगी करने का आदि हे।





क्राइम ब्रांच इंदौर में हुई धोखाधडी की  शिकायत के बाद  फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदक से फ्रॉड की  जांच की गई, जिसमे पता चला  कि तमिलनाडु राज्य के आवेदक को "हर्बल मार्ट" कंपनी की एरिया डीलरशीप देने के नाम से आरोपियों द्वारा आवेदक को कॉल कर अपना नाम गलत बताते हुए आवेदक को हर्बल प्रोडक्ट्स एवं कमीशन आदि के नाम से झूठ बोलते हुए फरियादी से आरोपियों द्वारा विश्वास में लेकर कुल 30,000/– रू ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर,  न तो प्रोडक्ट दिए, न कस्टमर लिस्ट भेजी और न ही आवेदक के पैसे वापस किए और आवेदक के साथ ठगी की गई।





घर  लॉक कर चलाते थे ठगी का कॉल सेंटर 





क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आवेदक से संबंधित फर्जी कंपनी के बैंक खाते व अन्य जानकारी लेकर जांच करते पाया की "हर्बल मार्ट कंपनी" जिसकी सांचिलका महिला आरोपी श्रीयांशी के द्वारा क्लर्क कॉलोनी परदेशीपुरा क्षेत्र में अपने साथी आरोपियों के साथ संचालित कर लोगों के साथ ठगी कर, उस  स्थान से कंपनी बंद कर साथी संचालक आरोपी असित पाइक के साथ मिलकर बाणगंगा क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड सार्थक के पास इंदौर में एक घर के अंदर छुपकर, बाहर से लॉक लगाकर "मोक्ष इंटरप्राइजेज" के नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर कंपनी  के द्वारा ग्राहकों से , फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर संपर्क करके उन्हे अपने घर के आस–पास के एरिया में बिजनेस  व कंपनी की एरिया डीलरशिप देने एवं प्रोडक्ट भी कंपनी के कस्टमर को बेचने का बोलकर उनको प्रत्येक प्रोडक्ट डिलीवरी पर एक्स्ट्रा प्रॉफिट होकर एवं प्रोडक्ट कस्टमर देने के नाम पर झूठे विश्वास में लेकर कई आवेदकों से रुपए ऑनलाइन पेमेंट अपने अलग–अलग अकाउंट में करवाकर उन्हें कस्टमर एवं प्रोडक्ट्स नहीं भेजते हुए ठगी करना पाया ।*





 6 गिरफ्तार ,सोशल मीडिया साइट्स पर  डीलरशिप दिलाने के नाम से धोखाधड़ी के लिए बनाते थे निशाना।





क्राइम ब्रांच टीम द्वारा उक्त स्थान कार्यवाही कर फर्जी कॉल सेंटर कंपनी के संचालक असित पाइक पिता सुदर्शन  ,श्रीयशी शर्मा ,विजय पटनारे  ,आकाश विश्वकर्मा ,नितेश गुर्जर पिता इंदर सिंह ,प्रदीप सिंह ठाकुर पिता तेज सिंह   को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि संचालक आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिछले 2–3 वर्षो से इंदौर शहर में हर्बल प्रोडक्ट्स की कंपनी 3 से 4 महीने में नाम एवं स्थान बदलकर  आमजन के धोखाधडी कर रहे थे, कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप के नाम पर आरोपियों के द्वारा 100 से अधिक लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से 14 मोबाइल,32 सिम कार्ड,01 लैपटॉप,06 पासबुक,4 चेकबुक,12 एटीएम कार्ड, नकद एवं ग्राहकों का डेटा सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा में अपराध धारा 420, 406, 409,467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



Crime Branch action कॉल सेंटर Cheating धोखा in the name of herbal company call center 100 were made victim six arrested हर्बल कंपनी क्राइम ब्रांच का एक्शन 100 को बनाया शिकार छह गिरफ्तार