बीजापुर: नक्सलियों ने की जन अदालत में 3 युवाओं की हत्या, मुखबिरी का था शक

author-image
एडिट
New Update
बीजापुर: नक्सलियों ने की जन अदालत में 3 युवाओं की हत्या, मुखबिरी का था शक

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन आदिवासियों की बेरहमी से हत्या कर दी है। मारे गए लोगों में एक युवती भी शामिल है। नक्सलियों को यह शक था कि ये तीनों पुलिस से मिले हुए हैं।इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस अफसर जांच के बाद आगे की जानकारी देने की बात कह रहे हैं। 



मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मार डाला: पुलिस के मुताबिक गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार गांव स्थित जंगल में ये घटना हुई है। इस जन अदालत में इलाके के 2-3 गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। उनके बीच माओवादियों ने युवक पुनेम, युवती मंगी समेत एक अन्य युवक को खड़ा किया। इनके हाथों को रस्सी से बांध रखा था। फिर गांववालों से कहा कि ये तीनों गद्दार हैं। ये सभी पुलिस को हमारी सूचना देते थे। यह कहकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या कर दी। 



पहले भी माओवादियों का आतंक रहा 




  • 17 नवंबर 2020 को नक्सलियों ने सुकमा के जंगलों में जन अदालत लगाकर 2 युवकों की हत्या की थी।


  • 21 अक्टूबर 2020 को नक्सलियों ने बीजापुर में एक आरक्षक को अगवा कर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या की थी।

  • साल 2020 में ही नक्सलियों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में 2 युवकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेत कर हत्या की थी।

  • साल 2020 में कांकेर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर एक पूर्व सरपंच की हत्या की थी।

     


  • Bijapur naxalite suspicion of informer 3 tribal killed chhatisgarh Jan Adalat