छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है डीआरजी की टीमें संयुक्त ऑपरेशन चला रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सुकमा में 30-40 नक्सलियों के मौजूद होने की खबर है। जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की मुठभेड़ में भी एक महिला माओवादी को ढेर किया गया है।
तीन जिलों की सरहद पर जारी है मुठभेड़: जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की फोर्स ने मारजुम इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि यहां भी जवानों को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी कई बड़े नक्सली लीडरों की सूचना पर तीनों जिलों से बड़ी संख्या में फोर्स को रवाना किया गया था।
पुलिस ने 4 नक्सलियों को मार गिराया: जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़े नक्सली लीडरों की उपस्थिति की सूचना पर ग्रेहाउंड की टीम सुबह नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इस बीच जवान जब बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है,