चित्तौड़गढ़: होमवर्क न करने पर पिता ने बेटे को उल्टा लटकाया, बच्चा बोला 'मार दो मुझे'

author-image
एडिट
New Update
चित्तौड़गढ़: होमवर्क न करने पर पिता ने बेटे को उल्टा लटकाया, बच्चा बोला 'मार दो मुझे'

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक बेरहम बाप की करतूत सामने आई है। यहां एक बाप ने अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था। दर्द में तड़प रहा बच्चा पिता से मिन्नतें करता रहा लेकिन उसे दया नहीं आई। मां ने बीच बचाव कर बेटे को बचाया।

होमवर्क न करने पर उल्ट लटकाया

मामला बूंदी जिले के डाबी थाने का है। 8 साल का बच्चा होम वर्क पूरा करने की बजाय खेलने चला गया। यह बात उसके पिता को पता चली तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे उल्टा लटका दिया और बच्चे से गाली-गलौच करता रहा। इस दौरान बेटा बोला मुझे मार दो लेकिन उल्टा मत लटकाओ। इधर, बाप की करतूत सामने लाने के लिए मां ने इसका वीडियो बना लिया।

डर के मारे नहीं की FIR

मां के मुताबिक पिता पहले भी बच्चे के साथ ऐसी हरकत कर चुका है। मां ने इस बार पिता को सबक सिखाने के लिए रिकॉर्डिंग कर ली। बच्चा फिलहाल अपने मामा के पास। मामले में कोई एफआईआर नहीं हुई है। मामा को डर है कि थाने में शिकायत की तो उसका जीजा गुंडे भेजकर उन्हें मरवा देगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Father Hangs Son chittorgarh father crime