धर्म परिवर्तन: प्रेमिका गर्भवती हुई तो हिंदू बताकर शादी, बच्चा हुआ तो ईसाई बनाने का दबाव

author-image
एडिट
New Update
धर्म परिवर्तन: प्रेमिका गर्भवती हुई तो हिंदू बताकर शादी, बच्चा हुआ तो ईसाई बनाने का दबाव

भोपाल. कोहेफिजा थाने में एक महिला ने ईसाई युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि युवक संजय ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद जब वह गर्भवती हुई तो खुद को हिंदू बताकर उसने 14 जनवरी 2021 को आर्य समाज के एक मंदिर में शादी की। लेकिन बाद में धर्म परिवर्तन (Religion change) करने का दबाव बनाने लगा।

बच्चे को ईसा मसीह को सौंपने का दबाव

आरोपी से शादी करने के बाद 26 वर्षीय युवती ने 19 अप्रैल 2021 को एक बच्चे को जन्म दिया। तब युवक ने बताया कि वह क्रिश्चियन है और उसका पूरा संजय मसीह है। तुम्हें भी ईसाई धर्म अपनाना होगा। इसके साथ ही आरोपी ने बच्चे को भी ईसा मसीह को सौंपने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म परिवर्तन (Conversion) करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया।

धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

ASP  रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि एक ईसाई युवक ने अपना धर्म छिपाते हुए हिन्दू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद धर्म छिपाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती इस दौरान गर्भवती हुई तो दोनों ने शादी की। लेकिन बाद में आरोपी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम- 2020 की धाराओं में केस दर्ज किया है।

घर वापसी क्रिश्चियन Religion change कोहेफिजा थाना धर्म परिवर्तन का दवाब bhopal religion change Conversion of religion The Sootr भोपाल धर्म परिवर्तन