Gwalior. विद्युत उपभोक्ता और बिजली विभाग के अफसरों को सायबर ठगों ने परेशान कर रखा है। ठग उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए धमका रहे हैं। इससे लोगों में भय और आक्रोश पनप रहा है। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस की सायबर सेल में शिकायत की है।
दरअसल शहर में बीते पखबाड़े से लोगों के पास मोबाइल पर कॉल आ रहे हैं कि उन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है । रात तक आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस तरह के कॉल्स के चलते लोग परेशान और भयभीत हैं । इस बाबत विद्युत मंडल के अफसरों को कॉल करके तस्दीक कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री के दफ्तर पहुंची बात
इस तरह के कॉल्स से परेशान उपभोक्ताओं की यह शिकायत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के दफ्तर में भी पहुंची तो वहां से भी अधिकारियों से पूछताछ की गई । इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ।
साइबर सेल में की शिकायत
विद्युत कम्पनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने स्वीकार किया कि बीते दिनों में इस तरह कॉल पर धमकी देने की अनेक उपभोक्ताओं ने शिकायत की है। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और इसकी शिकायत सायबर सेल में की गईं है। यह कॉल जिस नम्बर से किये जा रहे हैं वे फर्जी हैं।
जांच शुरू
दूसरी ओर सायबर सेल के एसपी सुधीर अग्रवाल ने स्वीकार किया की विद्युत कम्पनी ने इस बाबत पत्र भेजा है । मामले की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही दोषी लोग पकड़े जाएंगे।