बेटी ने की मां की हत्या: मां नीट एग्जाम के लिए पढ़ने का बोलती थी, पट्टे से गला दबाकर मारा

author-image
एडिट
New Update
बेटी ने की मां की हत्या: मां नीट एग्जाम के लिए पढ़ने का बोलती थी, पट्टे से गला दबाकर मारा

नवी मुंबई(Mumbai) के ऐरोली इलाके में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक 15 वर्षीय कलयुगी बेटी ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि मां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी। इसलिए बार-बार नीट (NEET) एग्जाम के लिए पढ़ने का बोलती थी। बेटी को मां का बार-बार टोकना बुरा लगा। इसलिए उसने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

कराटे बेल्ट से गला घोंटकर मारा

बेटी ने अपनी मां की हत्या के लिए पहले कराटे बेल्ट के पट्टे को उसके गले में बांधा और फिर बेहरमी से दबा दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 30 जुलाई की है। घटना के 11 दिन बाद गुरूवार को वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 

हत्या के बाद सुसाइड का गेम रचा

हत्या की जांच कर रहे एपीआई (API)  अविनाश महाजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऐरोली में रहने वाली शिल्पा जाधव ने अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया है। दरवाजा तोड़ने पर शिल्पा (shilpa) की लाश मिली। नाबालिग बेटी ने इस हत्या का राज छिपाने के लिए रिश्तेदारों को मां के मोबाइल से सुसाइड नोट (sucide note) भेजा था। 

NEET Daughter kills mother सुसाइड वारदात खुलासा Mumbai sucide हत्या मर्डर रिश्ते तार-तार मां ने की बेटी की हत्या