REWA: तालाब किनारे मिली युवक की लाश, शाम से लापता था, कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: तालाब किनारे मिली युवक की लाश, शाम से लापता था, कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान

REWA. जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक युवक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश तालाब के पास मिली। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है।  रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र लोहदवार गांव स्थित तालाब के नजदीक लगे मोबाइल टावर के पास युवक की लाश पड़ी मिली है। जिसकी शिनाख्त अम्बिका पटेल पिता राजमणि पटेल (20) के रूप में कई गई।



एक दिन पहले लापता हुआ



पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सोमवार की शाम से लापता था। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और सगे संबंधियों के अलावा भी  युवक की तलाश की लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी और मंगलवार को उसकी लाश गांव के पास ही मिली।



हत्या की आशंका



घटनास्थल का मुआयना और शव के देखने का बाद पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने इसे पहली दृष्टि में हत्या मान रही है।




MP News लापता युवक की हत्या धारदार हथियार वार रायपुर कर्चुलियान थाना crime news Rewa News रीवा न्यूज़ Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी क्राइम न्यूज़