Jabalpur. जबलपुर में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले यात्रियों को नोटबंदी होने का झांसा देता था और रकम बदलने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर चंपत हो जाता था। रेल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के 49 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
सीसीटीवी से हुई ठग की पहचान
जीआरपी ने बताया कि सिंगरौली निवासी राजेंद्र सिंह और बांदा निवासी मंगल प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वेटिंग रूम में एक शख्स ने नोटबंदी होने का झांसा देकर उन्हें नोट बदलने का झांसा दिया और दोनों से 60 हजार रुपए लेकर गायब हो गया था। जिसके बाद प्रतीक्षालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और ठग की पहचान मझौली निवासी संतराम पटेल के रूप में हुई।
स्टेशन से ही किया गिरफ्तार
जीआरपी ने बताया कि शातिर ठग नए शिकार की तलाश में दोबारा स्टेशन आया था। इसी दौरान उसकी पहचान कर मामले की जांच कर रही टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से ठगी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ चल रही है।