/sootr/media/post_banners/80a352d50f87172e215b80e875837935db514a4d8e5425515edd1a2d73740e89.png)
डिंडोरी में सनसनीखेज वारदात का खुलासा है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने 15 साल के बेटे की हत्या कर दी। मां फूलवती अपने प्रेमी लालसिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। इसी दौरान उसके बेटे ने दोनों को देख लिया। अपने अवैध संबंधों पर पर्दा डालने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। इसके बाद उसके सिर पर लाठी से वार करके उसकी हत्या कर दी।
शव को जमीन में दफना दिया
2 अगस्त को दोनों ने मिलकर सोनू की हत्या कर दी। इन्होंने हत्या के गुनाह पर पर्दा डालने के लिए सोनू के शव को जमीन में दफ्ना दिया। सोनू के दादाजी को हत्या का संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत में उन्होंने पोते की हत्या के पीछे बहू फूलवती और उसके प्रेमी लाल सिंह का हाथ बताया था।
शव के पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा
कोर्ट की इजाजत के बाद सोनू के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया। रिपोर्ट में सिर में चोट के निशाना सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने मां और उसके प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन बाद में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।