पार्टी में विवाद, मर्डर: रीवा में बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला किया, मौत; आरोपी फरार

author-image
एडिट
New Update
पार्टी में विवाद, मर्डर: रीवा में बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला किया, मौत; आरोपी फरार

रीवा. यहां की विंध्य विहार कालोनी में पार्टी (Party) करते समय हुआ दो भाइयों में विवाद (Brother Dispute) हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मर्डर हो गया। पुलिस के मुताबिक, एक क्रिश्चियन परिवार के घर में शाम तक सब कुछ सही चल रहा था। किसी बात को लेकर बड़ा भाई भड़क गया और छोटे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जख्मी छोटे भाई को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी बड़ा भाई फिलहाल फरार है। पुलिस ने मर्डर का केस (Murder Case) दर्ज कर लिया है।

चाची को सूचना देकर भाग गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर की देर शाम 7 से 8 बजे के बीच रिंकू जान (35) पर बड़े भाई टिंकू जान (38) ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी बड़ा भाई अपनी चाची के घर पहुंचा और खुद के हाथों भाई के खून हो जाने की बात बताकर फरार हो गया। चाची ने परिजन को सूचना दी। 

तीन भाइयों का था परिवार

पुलिस के अनुसार, मृतक के दो बड़े भाई हैं। तीनों भाई विंध्य विहार कालोनी में परिवार समेत रहते थे। चर्चा है कि शाम को घर पर ही पार्टी हो रही थी। तभी किसी बात पर विवाद हो गया और हत्या जैसा कांड हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल और दूसरी टीम घर पर पूछताछ कर रही है।

आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी

TI अवनीश पांडे ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी की गई है। साइबर सेल की मदद ली जा रही है। 

चाकू से हमला मध्य प्रदेश बड़े भाई-छोटे भाई में विवाद पार्टी में विवाद Dispute in the party MP younger brother Died accused absconding Rewa मौत The Sootr मर्डर murder Knife attacked elder brother