New Update
/sootr/media/post_banners/9cbdf59418b0f6369b2cba3d8744711eb55908489f70d2f9276eb52d6c2204a7.jpeg)
मनोज भार्गव, Shivpuri. शिवपुरी के देहात थाना इलाके के ईंट-भट्टों के पास शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। आरोपी अपने बेटे और बड़े भाई के लड़के के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद पिता ने अपने बड़े भाई के बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और चाकू से वार करके अपने बेटे संतोष शाक्य को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब लोगों ने युवक की गर्दन कटी हुई लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि पुलिस ने जब घटनास्थल देखा तो ऐसा लगा कि युवक की हत्या कर फेंका गया है। इसके बाद पड़ताल की गई तो पुलिस को सबूत मिले और पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके बड़े भाई के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।