SIDHI: गांवों में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव (Panchayat chunav) जोर पकड़ने लगा है वैसे -वैसे अवैध नशे का कारोबार भी बढ़ गया है l नशे के कारोबारी सीमावर्ती इलाकों से नशीली सिरप (alcoholic cough syrup) का जखीरा लेकर चोरी छिपे पहुंचने लगे हैंl पुलिस को भनक लगते ही इस तरह के कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं l सीधी पुलिस (sidhi police) ने तीन दिन के अलग -अलग लोगों से 2100 शीशी सिरप पकड़ी है l
बोलेरो में था दो लाख की सिरप
18 जून को रात्रि गस्त के दौरान अमिलिया पुलिस (amiliya police) को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि झारखंड (jharakhand) राज्य के नंबर वाली बोलेरो क्रमांक JH 01 AK 3331 मे कुछ लोग बैठकर गाड़ी के अंदर कागज के कार्टन मे अवैध नशीली सिरप बिक्री करने के लिए हनुमना से अमिलिया तरफ आ रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक केदार परौहा द्वारा तत्काल टीम का गठन कर घेराबंदी की गई। पुलिस की घेराबंदी देख वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहा था जिन्हे पकड़ा लिया गया जिसमें बीच की सीट पर बैठे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ की तरफ भाग गये तथा आगे वाली सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पवन शुक्ला पिता विनोद शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी देवसर थाना जियावन जिला सिंगरौली तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम निखिल पाण्डेय पिता जमुला प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी चन्दवाही थाना बहरी जिला सीधी के रहने वाले बताया l जप्त वाहन के अंदर 8 नग कार्टन मे कुल 1200 शीशियां नशीली कफ सिरप कीमत करीबन 2,10,000 रूपए की रखी हुई थी l इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं l इससे पहले पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार को भी करीब 900 शीशी नशीली सिरप पकड़ी थी।
शराब से ज्यादा नशे की सिरप की डिमांड
गांव में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने पर शराब से ज्यादा नशीली सिरप की मांग बढ़ रही है l बता दें की वर्तमान में ग्रामीण युवा सबसे ज्यादा नशीली सिरप का उपयोग कर रहे हैं l चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी युवाओं को आकर्षित करने हर हथकंडा अपना रहे हैं l इसलिए नशे के कारोबारियों ने भी नशे की खेप लानी शुरू कर दी है l पुलिस ने अब तक जो जप्ती की है वह सभी पड़ोसी जिले रीवा के हनुमना की ओर से लाते समय पकड़ी गयी हैं l